साल 2024 जो अपने आप में बहुत कुछ लेकर आएगा......
नव वर्ष नई उम्मीदें नए संकल्प नई ऊर्जा नए साल में हम नई-नई उम्मीदें बंद। लेते हैं जो आवश्यक भी होती हैं साल की शुरुआत होती नहीं है कि हमारे प्लान की लिस्ट पहले से तैयार हो जाती है। हालांकि जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं होता है बिना मेहनत और प्रयास के। जीवन में बुरे अतीत को छोड़कर भविष्य की कल्पनाओं को साकार करना होता है ।कुछ संकल्प लेने होते हैं जो हमारे जीवन की कठिनाइयों को सरल बनाने में महत्वपूर्ण होते हैं।
1. सेहत का संकल्प
जिंदगी में खुशियों के लिए सेहत का ठीक होना जरूरी है। अगर आपकी सेहत अच्छी होगी तो आप खुश रहेंगे। ऐसे में नए साल में यह जरूरी संकल्प लेना ना भूले ।
2. टेंशन और डिप्रेशन से खुद को रखें फ्री।
ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसके जीवन में कोई समस्या ना हो। हर कोई किसी ने किसी समस्या से ग्रसित है। हम कई बार अपनी समस्याओं से टेंशन और डिप्रेशन में आ जाते हैं अपने दोस्तों से अपना दुख दर्द बाटे।
3. बुरी आदतों को बदले
नए साल में यह संकल्प जरूर लें अगर आपको लगता है कि कोई बहुत बुरी आदत है तो बदलने क्योंकि यह आगे चलकर परेशानी का कारण बनती है।
4. अपने व्यवहार में सुधार लाएं
आपका लोगों के साथ बिहेवियर कैसा है यही आपके व्यक्तित्व का प्रमाण है ।आप अगर लोगों से रुठली बात करते हैं बातचीत में गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो कोई भी आपसे करीबी रिश्ता बनाना नहीं चाहेगा। लोग आपसे बात करने में हिचकिचाएंगे आपको अपने व्यवहार को बदलना होगा।
5. अपना टारगेट सेट करें
जिंदगी के सफर को काटना नहीं होता है। बल्कि जीना होता है और जीने के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित करने होते हैं ।जो हमारे जीवन को रोचक और खुशहाल बनाते हैं। इसलिए अगर आपने अपना लक्ष्य निर्धारित नहीं किया हो तो कर ले नए साल में इसका संकल्प अवश्य लें।
6. रिश्तो को अहमियत दे
जिंदगी जीने के लिए रिश्तो की बहुत अहमियत होती है ।इसलिए अपने काम के लिए इन रिश्तों को नजरअंदाज ना करें। अगर किसी रिश्ते में सुधार की गुंजाइश है तो करें रिश्ता परिवार का हो या दोस्तों का सभी जीने के लिए आवश्यक है ।सभी को महत्व बराबरी से दें हर रिश्ते में संतुलन बनाए रखें।
नया साल हम सभी के लिए खूबसूरत मौका है हम सभी को नई शुरुआत के लिए प्रेरित करता है। नव वर्ष में हमें हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए। और उसमें काम को हासिल करने की कोशिश करना है जो पुराने वर्ष में नहीं कर पाए। आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
एडवोकेट दीपाली पाण्डेय