भोपाल। नए शहर के प्रमुख रहवासी क्षेत्र नेहरू नगर के रहवासी लंबे समय से बुनियादी  समस्याओं से जूझ रहे  है। इसकी शिकायत उन्होंने कई जगह की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। रहवासियों की शिकायतों की वास्तविकता जानने  पत्रिका ब्रह्म पथ के संवाददाताओं ने जब क्षेत्र का भ्रमण किया तो हकीकत सामने आई।  जब देखा तो पाया कि नेहरू नगर में चौराहे पर सिग्नल शुरू हुआ है  लेकिन उसमें लेफ्ट क्लियर नहीं  है जिससे बेवजह जाम के हालत बनते हैं। जनता कई घंटों के जाम में फंस जाती है  लेकिन जिम्मेदारों को इसकी सुध नहीं है। साप्ताहिक हाट भी हर बुधवार मुख्य सडक़ पर ही लगता है जिससे जनता को अपने घर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराब की दुकान मंदिर के बगल में ही है जैसे पहले थी। चुनाव के समय  जनप्रतिनिधि अपने-अपने दावे कर रहे हैं कि हमने समस्याओं का हल दिया  है, कृपया वोट हमें ही डालें।  आखिर अब समय आ गया है जनता को निर्णय लेना है अबकी बार कौन दक्षिण से पश्चिम तक?