भोपाल। बुधवार 20 सितंबर को सुबह 9:30 बजे राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि कृषकों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शुरू की गई है।

योजना में तीन हार्स पॉवर या अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए 200 मीटर तक की दूरी के 11 केवी लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं। योजना में समस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य एवं इसका संधारण विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन द्वारा और 50 प्रतिशत कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन किया जाएगा। योजना के पहले वर्ष में 10 हजार पंप के लिए लक्ष्य रखा गया है। योजना दो वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।