LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार का सामना किया, और अब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में बेहद आक्रामक बल्लेबाजी से सावधान रहना होगा. IPL25 का ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में गुरुवार को खेला जाएगा. पिछले साल के फाइनलिस्ट SRH ने अपने पहले मैच में ही राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से धूल चटाते हुए IPLके दूसरे सबसे बड़े टीम स्कोर (286/6) का रिकॉर्ड बनाने से बाल-बाल बचा. इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है.

SRH की बैटिंग लाइनअप है कमाल
सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप एक फाइटर जेट की तरह है जो मौका मिलते ही विरोधी को चारों खाने चित कर देती है. पिछले मैच में ईशान किशन ने 47 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाकर खतरे की घंटी बजा दी है. अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन पहले ही खतरनाक फॉर्म में हैं. नीतीश कुमार रेड्डी ने भी RR के खिलाफ 200+ स्ट्राइक रेट से रन बनाए. SRH की बल्लेबाजी इतनी धमाकेदार है कि थोड़ी सी भी गलती मैच का पासा पलट सकती है. इस IPLमें अब तक पहले 5 मैचों में 119 छक्के लग चुके हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है.

क्या पंत और कंपनी सुधारेंगे गलतियां?
LSG ने DC के खिलाफ 1 विकेट से हार का दर्द झेला, जहां उनकी मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजी धीमी पड़ गई. उनके आखिरी 8 ओवर में सिर्फ 76 रन, 6 विकेट गिरे. ऋषभ पंत ने 6 गेंदों पर 0 रन बनाए और आखिरी ओवर में उनसे स्टंपिंग छूटी. LSG की गेंदबाजी भी कमजोर नजर आ रही है. रवि बिश्नोई थोड़े अनुभवी हैं इसके अलावा मणिमारन सिद्धार्थ और दिग्वेश राठी अच्छे गेंदबाज जरूर हैं लेकिन उन्होंने ज्यादा मैच खेले नहीं हैं.

संभावित प्लेइंग XI
SRH: ईशान किशन (wk), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, एडम ज़म्पा, पैट कमिंस (c), भुवनेश्वर कुमार, तनवीर संघा, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट.

LSG: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, ऋषभ पंत (wk&C), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.