मित्र वह होते हैं जो हमारे जीवन को जीने योग्य बनाते हैं। उनसे मिलने का समाचार जानकर ही हृदय प्रफुल्लित हो जाता है। आज के संदर्भ में कहीं तो वह चार्जर होते हैं जो जीवन रूपी बैटरी को चार्ज कर देते हैं। यदि जीवन में सच्चे दोस्त उपस्थित हो तो जीवन को अधिक मनोरंजक और सहनशील बनाते हैं। मित्रता आपसी विचारों या मानसिकता के आधार पर व्यक्तियों के बीच का बंधन है। मित्रता समय के साथ मजबूत होती है। सच्चे मित्र आप को प्रत्यक्ष मार्गदर्शन देकर आपकी गलतियां सुधारते हैं। मित्रता तो सभी करते हैं पर उसे निभाना कायम रखना कठिन है। अपनी दोस्त की छोटी मोटी गलतियां भूल कर उसका अपनापन और उसके साथ बिताया हुआ अच्छा समय याद करके मित्रता निभाए। दोस्त वही जो आप के दोष बताए बिना किसी डर के। अच्छी प्यारी बातें तो सभी करेंगे आपके सामने आप को खुश करने के लिए पर जो सच में आपका सच्चा मित्र होगा वही आपके दोष बताएगा कि आप कहां गलत थे। इसलिए वह एक प्रत्यक्ष मार्गदर्शक है। इतिहास में कई महापुरुष रहे जिनकी मित्रता अद्वितीय थी। महात्मा गांधी तथा गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की भी गहरी मित्रता थी गुरुदेव ने गांधी जी को महात्मा पदनाम नाम दिया था तथा गांधी जी ने रविंद्र नाथ टैगोर जी को गुरुदेव पदनाम दिया था. इसी तरह वारेन बुफेट तथा बिल गेट्स भी अच्छे मित्र हैं। आप भी इसी तरह सच्चे और अच्छे मित्र बनाएं एवं आनंदित हो. 

मित्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं 
एडवोकेट दीपाली पांडे