इंदौर में आज मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव, निवेश और नवाचार पर होगी चर्चा
- निवेशकों से मिलेंगे सीएम यादव...एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव में रियल एस्टेट, होटल इंडस्ट्री एवं टूरिज्म सेक्टर के निवेशक होंगे शामिल
- रियल इस्टेट और इंफ्रा में होगा बड़ा निवेश
- सीएम इस कॉन्क्लेव के माध्यम से देंगे 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात
इंदौर। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तर्ज पर शुक्रवार को इंदौर में मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव की थीम नेक्स्ट होराइजन: बिल्डिंग सिटीज ऑफ टुमारो है। भविष्य के शहरों का निर्माण थीम पर आधारित इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। यह कार्यक्रम राज्य में शहरी विस्तार, रियल एस्टेट विकास और सतत निवेश को बढ़ावा देने के साथ ही अर्बन डेवलमेंट के लिए नए अवसरों को प्रोत्साहित करेगा। इस कॉन्क्लेव के दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण भी अपने पांच बड़े प्रोजेक्टों पर प्रजेंटेशन देगा।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि कॉन्क्लेव चार सेक्टर में हीट करेगा। हम लोग अर्बन मोबिलिटी, ईवी बस ट्रांसपोर्ट, रोप-वे और मेट्रो इनके साथ ही हम अर्बन फॉरेस्टी इंटरवेन कर रहे है। वहीं रियल इस्टेट और इंफ्रा ग्रोथ को भी थर्ड सेक्टर बोलकर हम फोकस कर रहे है, इसमें बड़े पैमाने में बाहर से निवेशक आ रहे है। भोंडवे ने आगे बताया कि सीएम इस कॉन्क्लेव के माध्यम से 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात देंगे। इस उच्चस्तरीय आयोजन में देशभर के संबंधित सेक्टर्स के निवेशकों, उद्योगपतियों, कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कॉन्क्लेव में देशभर से 1500 से अधिक उद्द्योगपति, रियल एस्टेट, होटल इंडस्ट्री और टूरिज्म सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधि, निवेशक आदि शामिल होंगे।
भविष्य की योजनाओं का होगा प्रदर्शन
बीसीसी में होने वाले इस कॉन्क्लेव में देश के कई बड़े-बड़े निवेशक शामिल होंगे। इस अवसर पर स्मार्ट अर्बनाइजेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग, रियल एस्टेट, ग्रीन बिल्डिंग्स, स्वच्छता, ई-गवर्नेंस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशनल और मेट्रो रेल सिस्टम जैसे विषयों पर उच्च स्तरीय सत्र आयोजित किए जाएंगे। कॉन्क्लेव का एक प्रमुख आकर्षण अर्बन डेवलपमेंट एक्सपो होगा, जिसमें शहरी आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन में सबसे खास बात यह है की आईडीए पांच बड़े प्रोजेक्ट तैयार कर निवेशकों को आकर्षित करेंगे। इन प्रोजेक्ट में फ्लैट्स, आफिस, मॉल, फाइव स्टार होटल, समेत कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कम्पनियों के यहां आने से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे। इन प्रोजेक्टों से शहर की पहचान और बढ़ेगी तथा बिजनेस भी लगातार आता रहेगा।
350 बेड मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का प्रस्ताव
स्वास्थ्य के क्षेत्र में अस्पताल के रूप में इंदौर को एक बड़ी सौगात मिलेगी। जानकारी के मुताबिक कॉन्क्लेव में हॉस्पिटल पर भी निवेश किया जा रहा है। देवी शकुंतला ठकराल चैरिटेबल ट्रस्ट ने योजना क्रमांक 151 ने इसकी योजना तैयार की है। हॉस्पिटल के लिए कुल 12637. 00 वर्ग मीटर जमीन रखी गईं है। लगभग इस हॉस्पिटल के निर्माण पर 583.40 करोड़ रु निवेश किया जाएगा। योजना के मुताबिक 350 बेड मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा और इससे लगभग 300 से 400 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।