कुछ तो लोग कहेंगे 2024
मध्य प्रदेश के लोकसभा प्रत्याशी घोषित हो गए है कुछ बचे हुए है, अब जहा कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित हुए है, वहा से खबर आना शुरू हो गई है की जिनका नाम पैनल में चला उनको टिकट नहीं मिला खबर ये भी चल रही है की कांग्रेस में 2 करोड़ रुपए देकर टिकट दिया जा रहा है, अब ये बात में कितनी सच्चाई है ये तो प्रत्याशी और प्रदेश के नेता ही जानते है पर अगर इन बातो में सच्चाई है तो जमीनी कार्यकर्ता जो मेहनत करता है उसका तो हक छीना जा रहा है।
चंबल की 2 सीटो पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है अब देखते है आने वाले दिनों में मुश्किल लग रहा है की आजादी के समय की पार्टी कही विलुप्त न हो जाए।
कुछ तो लोग कहेंगे
भारत भूषण तिवारी
पत्रकार